
साहेबगंज: जिले के बरहेट थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी हरीश पाठक ने एक महिला के साथ कथित गाली गलौज तथा थपर मारने का वीडियो वायरल होने पर एसपी अनुरंजन केस्पोट्टा ने निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक के विरुद्ध एक महिला ने दो दिन पूर्व शिकायत दर्ज कराई गई थी।
उसके बाद सोमवार को बरहेट थाना मे महिला के साथ बदसलूकी गाली गलौज मारपीट की वीडियो वायरल होने के बाद प्रथम दृष्टया उस पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर करते हुए निलंबित किया गया है।
मामले में एसडीपीओ से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।
वायरल वीडियो में महिला को थाना प्रभारी के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के डीजीपी एमवी राव ने कार्रवाई का निर्देश दिया है।